चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने को लेकर ली बैठक
उदयपुर। जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने नसबन्दी केस में उदयपुर जिला 24वें स्थान से छठे स्थान पर आने पर चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी। जिले में चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर करने तथा आवंटित लक्ष्यों का वित्तिय वर्ष समाप्ति से पूर्व अर्जन को लेकर आज जिला कलक्टर ने बडी़ स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में बैठक ली।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित सभी बीसीएमओ से कहा कि वे नसबंदी के तहत आवंटित लक्ष्य कार्य योजना बनाकर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इस जिले मे चल रहे जनवरी से मार्च माह में नसबन्दी केस होने की संभावनाएं ज्यादा रहती है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वें आवंटित लक्ष्य पूर्ण करने के लिए मार्च माह का इंतजार न कर अभी से कार्य में जुट जाये। उन्होंने सभी एएनएम, आशा सहयोगिनीयों सहित चिकित्सा अधिकारियों से नसबन्दी के क्षेत्र में प्रदेश में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वें स्वच्छ परियोजना तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से नियमित रूप से सम्पर्क में रहे।
जिले में 108 एवं 104 एम्बुलेंस सेवा को प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि वे वाहन चालकों के अभाव में खडी़ एम्बुलेंस सेवा की सूची तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि इन्हें नियमित किया जा सके। प्रारंभ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला अस्पतालों सहित स्वास्थ्य केन्द्रो की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित संबंधित चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।