आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में मिला 1200 को लाभ
फतहनगर. मानव सेवा से संतोष की प्राप्ति होती है। यह अवसर भी विरलों को ही मिलता है। ये विचार कनक हॉस्पिटल उदयपुर के प्रबन्ध निदेशक डॉ. अमित धींग ने व्यक्त किए। वे रविवार को यहां पावनधाम में चल रहे 10 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर बतौर अध्यक्ष बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा के माध्यम से मानव सेवा को किया जा सकता है। बस इसमें स्वार्थ नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टेक्नॉाय मोटर्स उदयपुर के दिनेश कावडिय़ा ने धनवन्तरि आयुर्वेद सेवा समिति द्वारा किए जा रहे चिकित्सा कार्यक्रम की प्रशंसा की। समारोह को पूर्व पालिकाध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना, दलीचंद दिव्येश, डॉ. भूरालाल पालीवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, चन्दन बाला महिला मण्डल की मंजूदेवी पिछोलिया आदि ने भी सम्बोधित किया।
शिविर में चिकित्सकीय लाभ लेने वाले ओमप्रकाश मेघवाल ने भी विचार व्यकत किए। समारोह में पावनधाम मंत्री बलवन्तसिंह हिंगड़, सह कोषाध्यक्ष लादूलाल चण्डालिया आदि बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत सेवा समिति के निदेशक देवीलाल मेनारिया, अध्यक्ष मनोहरलाल कावडिय़ा, श्रीसंघ फतहनगर के प्रमुख पूरणमल सिंयाल एवं सनवाड़ श्रीसंघ प्रमुख बाबुलाल उनिया आदि ने किया। इस मौके पर भामाशाह दिनेश कावडिय़ा, डॉ. अमित धींग, बलवन्तसिंह हिंगड़, नेमीचंद धाकड़, रामेश्वरलाल मालीवाल, शुभा जैन अहमदाबाद, बिहारीलाल अग्रवाल, कंवरलाल पीपाड़ा, लादूलाल चण्डालिया, कंवरलाल सूर्या, इन्द्रमल लोढ़ा एवं बाबुलाल उनिया आदि ने शिविरार्थ आर्थिक सहयोग प्रदान किया। रोगियों को दस-दस दिन की दवाएं दी गई तथा 5 जनवरी को पुन: पावनधाम बुलवाया गया। शिविर में 28 जनों के पाइल्स के नि:शुल्क ऑपरेशन किए गए जबकि 1200 रोगियों को परामर्श एवं दवाएं प्रदान की गई। आभार देवीलाल मेनारिया ने दिया।