नन्हीं जान, बड़ी परेशान
उदयपुर। सर्दी कहर ढा रही है। दिन भर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए वहीं शीत लहर चलने से न सिर्फ स्कूरलों में बच्चेक बल्कि आमजन भी काफी परेशान रहे। सड़कों पर यातायात न के बराबर रहा। जो निकले भी तो दिन में भी पूरे बदन सहित मुंह हाथ पैर ढककर ही निकले।
नववर्ष के पहले दिन से शुरू हुआ सर्दी का कहर दूसरे दिन भी बरकरार रहा। हालांकि प्रदेश के कई शहरों में सरकार ने छुट्टी कर दी है लेकिन उदयपुर में जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने छुट्टी घोषित नहीं कर स्कू लों को साढे़ नौ बजे बाद ही खोलने की हिदायत दी है। अभिभावकों का मानना है कि जब दिन में बडे़ लोगों तक की धूजणी छूट रही है तो बच्चों की परेशानी का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।
सर्दी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि दिन में ही अलाव लगाने पड़ गए। गली मोहल्लों में भी अलाव लगाकर सर्दी दूर करने के जतन किए जा रहे हैं। बाजारों में सन्नाटा रहा। वाहन चालक भी नकाबपोश बनकर घूमते दिखे।