आज स्मृति दिवस पर होगा भव्य समारोह
फतहनगर. मेवाड़ संघ शिरोमणि पूज्य प्रवर्तक अम्बालाल मसा के 20 वें स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पावनधाम में पदयात्रा समागम के तहत श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पदयात्रियों के प्रवेश का क्रम दोपहर 12 बजे शुरू हुआ जब पहले पदयात्री के रूप में जैन कॉन्फ्रेंस के मेवाड़ संभाग अध्यक्ष नेमीचंद धाकड़ ने प्रवेश किया।
इसके बाद जत्थों के रूप में पदयात्री पावनधाम में आते रहे। अम्बेश मुनि की जन्म स्थली थामला से रवाना हुई नमन यात्रा भी बैंडबाजों के साथ पावनधाम में प्रवेश करवाई गई। नमन यात्रा के साथ प्रदीपमुनि एवं रविन्द्रमुनि भी थे। पावनधाम में अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा,प्रमुख प्रकाश सिंघवी, महामंत्री दिनेश सिंघवी, मंत्री बलवन्तसिंह बापना, लादुलाल चण्डालिया, थावरचंद बापना, श्रीसंघ फतहनगर अध्यक्ष दिनेश सामर, प्रमुख पूरणमल सिंयाल, सनवाड़ श्रीसंघ प्रमुख बाबूलाल उनिया, कन्हैयालाल सामर समेत पावनधाम के पदाधिकारियों एवं जैन समाज के मोतबिर लोगों ने पदयात्रियों का स्वागत किया। दिनभर पावनधाम में पदयात्रियों की रेलमपेल रही।
श्री ऑल इण्डिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा गुजरात द्वारा आयोजित गुरु अम्बेश नमन यात्रा में शामिल सैकड़ों भक्तोंज ने पावनधाम में प्रवेश करते ही अम्बेश मुनि की निर्वाण स्थली पर बनी छतरी पर मत्था टेका तथा अम्बेश मुनि की स्तुति की। इधर स्मृति दिवस समारोह शनिवार को होगा। समारोह की शुरूआत सुबह 9.15 बजे नूतन परिसर में मेवाड़ प्रवर्तक मदनमुनि एवं अन्य संत साध्वियों के सानिध्य में होगी जहां पर प्रवचन एवं गुरू गुणगान होगा। इसके बाद गौतम प्रसादी होगी। अध्यक्षता इन्द्रमल रोशनलाल पगारिया करेंगे जबकि सुन्दरलाल खेरोदिया ध्वजारोहणकर्ता होंगे। शोकिन कुमार लोढ़ा मुख्य अतिथि एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया, शांतिलाल चपलोत, न्यायाधीश प्रकाश चन्द्र पगारिया, सुशील जैन, विधायक गौतम दक, दलीचंद डांगी एवं प्रधान सुशील ओस्तवाल प्रमुख अतिथि होंगे। इस मौके पर अम्बेश द्वार का लोकार्पण भी होगा तथा रकतदान शिविर का आयोजन सुबह 9.30 से 1 बजे तक किया जाएगा।