तेज गति से गली से निकला था बाइक सवार
उदयपुर। बाइक चलाने का शौक आज एक और युवा की जान लील गया। यातायात पुलिस की यातायात को नियंत्रित करने के बजाय वसूली पर ध्यान देना, यातायात का कुप्रबंधन की यह घटना यूनिवर्सिटी रोड पर हुई जब दो युवा तेज गति से मोटरसाइकिल पर गली से निकले और सड़क पर जा रहे ऑटो से भिड़ गए। ऑटो में प्लाईवुड भरा था। सुविवि के कुलपति ने मृतक के भाई को 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर में हेलमेट की अनिवार्यता अब तक नहीं हो पाई है वहीं ऐसे तेज चलाने वाले बाइकर्स की ओर भी यातायात पुलिस का ध्यान कम ही रहता है। चौराहों पर देख लें या कहीं भी.. यातायात पुलिस का काम सिर्फ वसूली पर रहता है।
जानकारी के अनुसार राहुल खत्री एवं जगदीश साहू बाइक पर आयड़ से यूनिवर्सिटी की ओर जा रहे थे। दोनों आर्ट्स कॉलेज के छात्र हैं। रोड पर छोटी पीपली के पास बने कट को क्रॉस करते हुए सड़क पार कर गली में जाने के लिए ऑटो मुड़ा तभी गली से तेज गति से आ रही बाइक ऑटो के आगे जा घुसी। जगदीश साहू के सिर में लगी जिससे माैके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। राहुल को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया। उसकी हालत भी चिंताजनक है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी व ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा पहुंच गए। ऑटो ड्राइवर को भी खासी चोट आई बताते हैं। जगदीश की मौत हो जाने से सड़क पर खून पसर गया जिससे मौके पर जाम लग गया। कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने मृतक के भाई को 21 हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की।