उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की शैक्षणेत्तर कर्मचारियों की 11 वीं कुलपति चल वैजयन्ती खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आर.सी.ए. के खेल प्रागंण में मंगलवार को सुबह 10.30 बजे किया जायेगा।
शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कर्णसिंह शक्तावत ने बताया कि खेलकूद कार्यक्रमों का उद्घाटन कोटा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जब्बर सिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम में नव निर्वाचित विधायक उदयपुर ग्रामीण फूलसिंह मीणा अति विशिष्ट अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि प्रो. पी. एल. मालीवाल, अनुसंधान निदेशक व प्रो. बी. पी. नंदवाना, अधिष्ठाता, सीटीएई विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आई. जे. माथुर करेंगे।
संगठन के महामंत्री राजेन्द्र तोतलानी एवं खेल मंत्री विवेक माथुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों से 10 टीमें भाग लेंगी जिसमें उदयपुर के अलावा डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ, चित्तौडगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़ एवं वल्लभनगर की टीमें भी भाग लेंगी। प्रसार शिक्षा निदेशालय शाखा के प्रधान रोशनलाल शर्मा ने बताया कि इस दौरान फुटबाल, बास्केटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, टेबिल टेनिस, बेडमिन्टन तथा एथलेटिक्स के विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं में 300 प्रतियोगी भाग लेंगे। प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आई. जे. माथुर के संरक्षण में आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं बाहर से आने वाले खिलाडियों के ठहरने की व्यवस्था भी कर ली गई है।