एमपीयूएटी की 11 वीं कुलपति चल वैजयन्ती खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की शैक्षणेत्तर कर्मचारियों की 11 वीं कुलपति चल वैजयन्ती खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आरसीए के खेल प्रागंण में मंगलवार सुबह 10.30 बजे किया गया।
खेलकूद के उद्घाटन की घोषणा करते हुए मुख्य अतिथि कोटा कृषि विवि के कुलपति प्रो. जब्बर सिंह सोलंकी ने झंडारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट का नेतृत्व रजनीकांत ने किया। प्रो. सोलंकी ने खिलाड़ियों को भाईचारे एवं पूर्णनिष्ठा से खेलने की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि खेलों से आपसी तालमेल व सद्भावना बढ़ती हैं। उन्होंने उम्रदराज खिलाड़ियों के जोश की प्रशंसा की। अति विशिष्ट अतिथि विधायक फूलसिंह मीणा ने खिलाड़ियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए। इस प्रकार उन्हें अपनी कमियां दूर करने एवं नई चुनौतियों से जीत का अवसर मिलता है। विशिष्ट अतिथि अनुसंधान निदेशक प्रो. पी. एल. मालीवाल थे। शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कर्णसिंह शक्तावत ने आगंतुकों का स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने आयोजकों को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आई. जे. माथुर ने की।
शैक्षणेत्तर कर्मचारी संगठन के महामंत्री राजेन्द्र तोतलानी एवं खेल मंत्री विवेक माथुर ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों से 11 टीमें भाग ले रही है जिसमें उदयपुर की तीन टीमों के अलावा डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ, चित्तौडगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा-झालावाड़ एवं वल्लभनगर की टीमें भी भाग ले रही हैं। इस दौरान फुटबाल, बास्केटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, टेबिल टेनिस, बेडमिन्टन तथा एथलेटिक्स के विभिन्न खेल आयोजित किये जाएंगे। इनमें विश्वविद्यालय के 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन आयोजित फुटबॉल मैच में प्रसार शिक्षा निदेशालय ने भू-सम्पत्ति कार्यालय की टीम को 3-0 से हराया, बास्केटबाल में भीलवाड़ा ने बांसवाड़ा को 14-2 से शिकस्त दी वहीं कबड्डी के रोचक मैच में सीटीएई ने आरसीए को 44-31 से हराया। वॉलीबाल में सीडीएफएसटी ने झालावाड़ की टीम को 2-0 से एक तरफा मैच मे हराया।