प्रौढ़ शिक्षा का साठवां राष्ट्रीय अधिवेशन उदयपुर में
उदयपुर। शिक्षा का मतलब क्लासरूम, परीक्षा तथा नौकरी तक सीमित नहीं है, बल्कि औपचारिक के साथ प्रायोगिक शिक्षा, कम्यूनिटी डवलपमेंट, रिवाइवल ऑफ कल्चर तथा प्रजातांत्रिक विकास है। इस बार अधिवेशन का विषय लाइफ लांग लर्निंग इन हायर एजुकेशन होगा।यह बात भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. भवानीशंकर गर्ग ने बुधवार को कही।
उन्होंने कहा कि 11 वीं पंचवर्षीय योजना में लर्निंग शिक्ष्ज्ञा को बढ़ावा दिया गया है। जिसका उद्देश्य पिछड़े तबके को भी आगे लाया जाना है। इसी तरह यूजसी का काम अध्यापन के अलावा शोध व प्रसार है। जिसमें शैक्षिक प्रसार का काम कमजोर स्तर पर चल रहा है। राजस्थान विद्यापीठ ने शिक्षा के प्रसार में विशेष योगदान दिया है और आजादी से पहले से सक्रिय है। प्रो$ गर्ग का कहना है कि शिक्षा बौद्धिक विकास के साथ श्रमसाध्य भी होनी चाहिए। जिसके लिए भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ सक्रिय है। जिसका 60 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी दस जनवरी से 12 जनवरी तक जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में आयोजित होगा। इसमें अधिवेशन में देश के अठारह राज्यों के तीन सौ से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। अधिवेशन का उद्घाटन गुजरात की राज्यपाल कमला बैनिवाल करेंगी। जबकि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो$ ओपी गिल विशिष्ठ अतिथि होंगे।
प्रो. गर्ग ने बताया कि भारतीय प्रौ$ढ शिक्षा संघ देश प्रदेश में चल रहे साक्षरता सम्बंधी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में अपनी भूमिका सतत् रूप से निभा रहा है। संघ के प्रमुख कार्यक्रमों में साक्षरता सम्बंधी परियोजनाओं का मूल्यांकन कर आवश्यक सुझाव देना, इस अभियान में जुड$े व्यक्तियेां के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना आदि हैं। इस अधिवेशन में मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मु कश्मीर, कलकत्ता, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम, मणिपुर, तमिलनाडु, केरला, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, राजस्थान से विषय विशेषज्ञ अपना पत्र वाचन करेंगे। प्रो. एम.सी. रेड्डी, डॉ. वी. रघु, डॉ. ए.एच. खान, डॉ. पी. आदिनारायण रेड्डी, सुधीर चटर्जी, डॉ. एल. राजा, डॉ. आशा बालगंगाधरण, डॉ. ए.आर. सुप्रिया, डॉ. शक्ति पाडा मण्डेला, डॉ. वी. बालसुब्रमण्यम, धर्मिन्दर जीत कौर, देवाशीय मंडल, डॉ. रेबांशी मण्डेल होंगे।
प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि राज्यपाल डॉ. कमला विशेष विमान से उदयपुर स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी, जहां विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवं भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ के अधिकारियों द्वारा उनकी अगवानी की जायेगी। तीन दिवसीय अधिवेशन में 6 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जायेगा। प्रेस वार्ता में प्रौढ़ शिक्षा संघ के उपाध्यक्ष डॉ. एमएस राणावत, महासचिव कैलाश चौधरी, समन्वय डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना शामिल थे। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रौढ़ शिक्षा संघ के अध्यक्ष प्रो. भवानीशंकर गर्ग करेंगे।