सर्राफा एसोसिएशन के तीन दिवसीय शताब्दी समारोह का आगाज
उदयपुर। सर्राफा एसोसिएशन के तीन दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह का आगाज शुक्रवार सुबह 9.30 बजे घण्टाघर पर झण्डा रोहण तथा सरस्वती वन्दना से हुआ। ध्वाजारोहण महापौर रजनी डांगी ने किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रसिंह मेहता ने बताया कि अध्यक्षता चेम्बर ऑफ कामर्स उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने की। स्वागत उद्बोधन में मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सर्राफा व्यवसाय के 100 वर्ष होने की पूरी जानकारी प्रदान की। बताया कि घण्टाघर सामाजिक सौहार्द एवं सद्भावना का प्रतीक है और हमारा सौभाग्य है कि आज हम इसी की छाया में शताब्दी समारोह का आयोजन कर रहे हैं । महापौर रजनी डांगी ने कहा कि घण्टाघर की घडी काफी लम्बे समय से बन्द पडी़ थी। सर्राफा एसोसिएशन की प्रेरणा एवं प्रयास से घण्टाघर को एक नया स्वरूप प्रदान किया गया। अध्यक्षता करते हुए पारस सिंधवी ने एसोसिएशन को भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महापौर रजनी डांगी को सर्राफा बाजार को एक नया हेरिटेज लुक देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियो का स्वागत पगडी एवं शॉल ओढाकर संजय भोपावत, राधेश्याम सोनी, राजेन्द्र सोनी, निलेश कण्ठालिया आदि ने किया। शाम को भारत माता की भव्य संगीतमय आरती की गई। मुख्य अतिथि मधु मेहता थी। कार्यक्रम में महामंत्री विनोद लोढा, जयन्त लोढा, जयकुमार नेनावटी, बसन्ती लाल चावत, दिलीप सिंघटवाडि़या, कोषाध्यक्ष प्रकाश सिंघवी, राजकुमार जैन, गणेश लाल जैन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह आज : सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर द्वारा शनिवार को प्रातः 10 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि समाज सेवी रविन्द्र पाल सिंह कप्पू होंगे। रक्तदान शिविर भड़भूजा स्थित आयम्बिल शाला में होगा। सामाजिक सद्भाव सम्मान समारोह का आयोजन आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को शाम 7.30 बजे होगा। मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द्र कटारिया, अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक महेश गोयल, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी इकबाल सागर एंव विजय सिंह मेहता होंगे।