इनरव्हील क्लब की इंटरसिटी मीट
उदयपुर। नारी जननी हैं संस्कारों की, एक उज्जवल समाज की और एक उज्जवल भविष्य की, नारी मानव हितों का लालन-पालन करती हैं, नारी अपने आप में सम्पूर्ण सृष्टि हैं, यह हमें आभास कराती हैं कि हम किसी से कम नहीं। हमारी मानसिकता में शुरू से ही डाल दिया जाता हैं कि इस पुरूष प्रधान समाज में महिलाओं को पीछे ही रखा जाता है, लेकिन अब वक्त हैं इस मानसिकता को बदलने का।
इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज प्रात: रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक दिवसीय इन्टरसिटीमीट में मुख्य वक्ता के तौर बोलते हुए प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान ने ये विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अब रूढि़वादिताओं के बंधन से निकलकर स्वंय जागरूक होना होगा तथा लडक़ा एवं लडक़ी के फर्क को मिटाकर दोनो को समान रूप से दर्जा देना होगा और यह तभी हो पायेगा जब शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। महिला अपने आत्मविश्वास को पहचान कर सकारात्मक सोच एवं सकारात्मक उर्जा के साथ महिलाओं के प्रति इस समाज में फैली हीन मानसिकता को बदलने की ठान लेगी।
इन्टरसिटी मीट को सम्बोधित करते हुए डिस्ट्रीक्टल चेयरमैन कानन गोलेछा ने कहा कि चाहे देश में पुरुष प्रधान समाज रहा हो लेकिन महिलाओं की भूमिका भी बराबर की रही हैं, कमी महिलाओं की ही हैं जिन्होंने कभी अपने आत्मविश्वास को बाहर नही आने दिया। इनरव्हील क्लब ऐसी महिलाओं को मंच प्रदान करता हैं जो अपनी प्रतिभा एवं विशिष्टता को सभी के सामने रख सके। अध्यक्ष शकुंतला धाकड़ ने क्लब का परिचय देते हुए क्लब एवं अन्य क्लब से आई महिलाओं को बताया कि इस क्लब की भक्ति और शक्ति की नगरी में स्थापना 1976 में हुई थी तब से यह क्लब सेवा कार्यो के लिए समर्पित हैं साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण, रुढि़वादिता में उन्मूलन आदि क्षैत्रों में प्रभावी रूप से कार्य कर रहा हैं।
इन्टरसिटी मीट के दौरान ही भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विभिन्न क्लबों की महिलाओ ने वी फॅार वूमेन थीम पर आधारित विषय पर अपने-अपने भाषण , गीत एवं कविताओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की बात कहीं, वही ग्रामीण परिपेक्ष्य में महिलाओं की समस्या एवं शहर में वर्किंग वुमन के साथ होने वाली समस्याओं को भी बखूबी प्रस्तुत किया। भाषण प्रतियोगिता में उदयपुर क्लब ने प्रथम, जयपुर ईस्ट ने द्वितीय व आबू रोड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्टरसिटी मीट में मीट चेयरमेन पुष्पा कोठारी, प्रान्तीय सचिव अनिता गर्ग, निधि सक्सेना, विजयलक्ष्मी बंसल, प्रेमा छाजेड़, कला मुणेत, डॉ. पुष्पा गुप्ता सहीत उदयपुर क्लब एवं अन्य क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारम्भ पर प्रथम सत्र में अतिथियों द्वारा क्राफ्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया, तत्पश्चात् दीप प्रज्जवलन एवं अतिथियों के माल्यार्पण व उपरणा ओढाकर सभी को सम्मानित किया गया। संचालन निराली जैन एवं बेला जैन ने किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का आगाज मंजू सिंघवी एवं टीम द्वारा इनरव्हील क्विज प्रतियोगिता के साथ हुआ वही द्वितीय सत्र में अतिथि के रूप में कानन गोलेछा, दिव्यप्रभा नागर, पूनम लाडिया एवं प्रमोदिनी बक्षी का उपरणा ओढा कर स्वागत किया गया। द्वितीय सत्र में इनरव्हील क्विज के उत्तर, खुला प्रश्र मंच आयोजनों के साथ ही क्राफ्ट प्रतियोगिता एवं गेम प्रतियोगिता में विजयी रहे क्लब को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर, स्नेहलता साबला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ इंटरसिटी मीट का समापन हुआ। दूसरे सत्र का संचालन विजयलक्ष्मी बंसल द्वारा किया गया।