उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वाविद्यालय का दल जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वरविद्यालय पंतनगर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा अन्तर विश्वएविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सेमीनार में भाग लेकर लौटा।
छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. वाई. सी. भट्ट ने बताया कि जी. बी. पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय, पन्तनगर द्वारा 12-15 जनवरी तक आयोजित अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में विश्व विद्यालय की जहरा वीहवेरा एवं प्रणवी गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी वाद-विवाद में तनुजा जाकेरीया ने श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा जहरा को सशक्त आवाज का प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। डॉ. भट्ट ने सभी प्रतिभागियों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दल प्रभारी के रूप में राजस्थान कृषि महाविद्यालय के कैलाशदान भीमावत थे।