हिंद जिंक में जिंक का रिकार्ड उत्पादन : एकीकृत बिक्री योग्य जस्ता धातु के उत्पादन में 7 प्रतिशत की वृद्धि, एकीकृत बिक्री योग्य सीसा एवं चांदी धातु के उत्पादन में क्रमश: 21 प्रतिशत एवं 35 प्रतिशत की वृद्धि, 1,723 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो 7 प्रतिशत अधिक
उदयपुर। वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने आज मुम्बई में आयोजित अपनी निदेशक मण्डल की बैठक में 31 दिसम्बर 2013 को समाप्त तीसरी तिमाही एवं नौमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।
हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन अग्निवेश अग्रवाल ने बताया कि वैश्विक मांग एवं आपूर्ति का समीकरण मांग एवं आपूर्ति में अन्तर दर्शाता है तथा हम बेहतर प्रदर्शन एवं लागत नेतृत्व द्वारा उत्पादन में अपनी पकड़ बनाए रखेंगे। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कम्पनी ने 220,126 टन खनिज धातु का उत्पादन किया। नौमाही में खनिज धातु का उत्पादन 679,597 एमटी हुआ जो इसी अवधि में गत वर्ष 610,059 था। कंपनी के खनिज धातु उत्पादन में वृद्धि रामपुरा आगुचा खान का विस्तार एवं जावर खदान में खनन उत्पादन प्रारंभ होने के परणिास्वरूप हुआ है।
जस्ता धातु के क्षेत्र में तीसरी तिमाही में कंपनी ने 196,478 एमटी तथा नौमाही में 564,292 एमटी रिफाइन्ड जस्ता धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमश: 17 प्रतिशत एवं 18 प्रतिशत अधिक है। तिमाही के दौरान उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि कंपनी के स्मेल्टर्स ऑपरेशन्स की प्रचालन क्षमता में वृद्धि के फलस्वरूप हुई। सीसा धातु के धातु के क्षेत्र में, तीसरी तिमाही में कम्पनी ने 24,984 एमटी तथा नौमाही में 81,429 एमटी रिफाइन्ड सीसा धातु का उत्पादन किया जो गत वर्ष की इसी समान अवधि के दौरान हुए उत्पादन की तुलना में क्रमश: 21 प्रतिशत एवं 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। तीसरी तिमाही में कंपनी ने 72 एमटी तथा नौमाही में 233 एमटी चांदी धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में क्रमषः 35 प्रतिशत तथा 18 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2014 में एकीकृत बिक्री योग्य चांदी का 290-300 एमटी उत्पादन होने की संभावना है।
कंपनी की भूमिगत खदान परियोजनाओं के विकास एवं संचालन से वित्तीय वर्ष 2014 में 900,000 एमटी खनिज धातु उत्पादन होने की संभावना है तथा इसके लिए कंपनी ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने क्रमशः 3,410 करोड़ रु. तथा नौमाही में 9,870 करोड़ रु. का राजस्व अर्जित किया जो क्रमषः 9 प्रतिशत एवं 14 प्रतिशत अधिक है। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 1,723 करोड़ रु. तथा नौमाही के दौरान 5,023 रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमशः 7 प्रतिशत एवं 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। कंपनी की तीसरी तिमाही में जस्ता धातु की कीमते लंदन मेटल एक्सचेंज में 16 प्रतिशत अधिक रही है। कंपनी की खदान उत्पादन विकास के लिए भूमिगत खदान का कार्य प्रगति पर है तथा कायड़ खदान से इसी तिमाही में उत्पादन प्रारंभ हो गया है।