मृतकों में उदयपुर का युवक भी शामिल
उदयपुर। बोहरा समुदाय के एक युग का अवसान हो गया। धर्मगुरु डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन को बाद जोहर सुपुर्दे खाक किया गया। इससे पहले गत मध्यरात्रि वहां अंतिम दर्शन के लिए पहुंची भीड़ में भगदड़ मच जाने से उदयपुर का एक युवक भी मृतकों में शामिल है। इस दौरान करीब 18 जनों के मरने की जानकारी है।
उल्लेखनीय है कि मुंबई के हाई प्रोफाइल इलाके मलाबार हिल में मध्य रात्रि भगदड़ मची थी जिसमें करीब 18 जनों की मृत्यु हो गई। बोहरा समुदाय के प्रवक्ता अली कौसर ने बताया कि उदयपुर का अब्द अली पुत्र आशिक अली भुट्टेवाला की भी भगदड़ में दब जाने से मृत्यु हो गई।
उदयपुर से गए लोगों ने भी अंतिम दर्शन किए और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। हालांकि बुरहानी गार्ड्स तैनात रहते हैं लेकिन काफी भीड़ पहुंचने और पुलिस के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि इसके बाद पुलिस ने सख्ती की और हादसे की जांच के आदेश दिए। यहां उदयपुर स्थित मोइयदपुरा मस्जिद में मुंबई से सीधे प्रसारण से अकीदतमंदों ने आका मौला के अंतिम दीदार किए।
तीन दिन तक बोहरा समुदाय की सभी दुकानें बंद रहेंगी वहीं दस दिन तक शोक रहेगा। इस दौरान खुशी के कोई आयोजन नहीं होंगे। केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, सांसद रघुवीर मीणा ने डॉ. सैयदना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया।