श्री महावीर युवा मंच संस्थान का निरंतर पन्द्रहवें वर्ष में सफल आयोजन
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस पर सकल जैन समाज का सामूहिक विवाह आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह समिति के साझे में होने वाले इस पन्द्रहवें आयोजन के लिए जोड़ों का पंजीयन अभी चल रहा है। इस बार भूपालपुरा ग्राउण्ड में होने वाले कार्यक्रम में प्रेरणा पाथेय के रूप में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुकेश मोदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अविनाश नाहर शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता स्थानकवासी जैन कान्फ्रेंस नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश चोरडिय़ा करेंगे। नगर निगम की महापौर रजनी डांगी एवं जिला प्रमुख मधु मेहता समारोह की सम्माननीय अतिथि होंगी। ध्वजारोहण सिंदू के समाजसेवी मांगीलाल लोढ़ा करेंगे।
संस्थान अध्यक्ष टीनू माण्डावत ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 9.30 बजे नगर निगम टाउनहॉल प्रांगण से सामूहिक बारात रवाना होगी जिसका भूपालपुरा ग्राउंड पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। 11 बजे से दूल्हा-दुल्हनों के परिजनों, रिश्तेदारों सहित आमंत्रित अतिथियों का स्नेह भोज होगा। दोपहर 2.20 बजे सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार होगा। बाहर से आने वाले दूल्हा-दुल्हन एवं परिजनों-रिश्तेदारों के लिए आवास स्थल रामचंद्र चंपालाल धर्मशाला रखी गई है।