उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने आज राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आज केन्द्रीय रोड़वेज बस स्टैण्ड व महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के बाल चिकित्सालय में आज करीब 800 से अधिक 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाई।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि भारत से पोलियो समाप्त हो गया। जिसकी विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अधिकारिक घोषणा की जा चुकी है। पोलियो समाप्ति का प्रमाण पत्र अगले माह भारत सरकार को प्रदान किया जाएगा। पोलियों समाप्ति में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। पोलियों समाप्ति में रोटरी क्लब सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। पोलियो देश में पुन: न पनप पायें इसके लिए हमें आगे भी जागरूक रहना होगा। रोड़वेज बस स्टेण्ड व बाल चिकित्सालय में बी.एल.मेहता सुरेन्द्र जैन, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी,सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, पदम दुगड़,रमेश चौधरी, पी.एल.पुजारी, सुरेश सिसोदिया, मंजू सिसोदिया, साधना मेहता, निर्मल कुणावत, सुभाष सिंघवी, सुन्दरी छतवानी, स्नेहलता साबला सहित अनेक सदस्यों ने नन्हें-नन्हें बच्चों को पोलियो दवा पिलायी।