आबूरोड़ स्थित चन्द्रावती नगरी में पुरातात्विक सफलता
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के माणिक्य लाल श्रमजीवी महाविद्यालय के इतिहास एवं संस्कृति विभाग तथा राजस्थान सरकार के पुरातत्व विभाग के सहयोग से आबूरोड स्थित चन्द्रावती नगर में सोमवार को खुदाई में किले होने की जानकारी मिली।
विद्यापीठ के डॉ. जीवनसिंह खरकवाल ने बताया कि चन्द्रावती नगरी में उत्खनन के दौरान सोमवार को एक विशाल किले की खोज हुई। यह किला ईंटों का बना है जिसकी चौडा़ई आधार पर साढे़ तीन मीटर तथा उपरी सतह लगभग एक मीटर है। किले में चारों ओर बुर्ज है तथा चारों भुजाओं में साढे चार मीटर मोटी बटरेस है। अतः किले की दीवार कुल मिलाकर साढे़ पांच मीटर मोटी है। किले के अन्दर 2500 वर्गमीटर का क्षेत्र है जिसमें राजा के महलों के अवशेष हैं। यह किला नगर के बीच में केन्द्र पर है। इस प्रवेश द्वार लगभग 7 फीट चौडा़ है।