उदयपुर। टेक्नो एनजेआर एवं सिनेप्टा (CYNAPTA) के तत्वावधान में एक फरवरी को एक दिवसीय क्लाउड कम्प्यूटिंग बूटकैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसमें माइक्रोसॉफ्ट, टेलेरिक, प्लुरलसाइट एवं सेरेब्रेटा का भी सहयोग रहेगा।
आयोजन में दो सत्र होंगे। सिनेप्टा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मंत्री क्लाउड कम्प्यूटिंग के बारे में जानकारी देंगे। माइक्रोसॉफ्ट के एमवीपी धनंजय कुमार हाइब्रिड मोबाइल एप्लीकेशंस के बारे में बताएंगे। टेक्नों के असिस्टेंट प्रोफेसर पीयूष जवेरिया ने बताया कि इस दौरान कई पुरस्कार भी जीते जा सकेंगे। प्रत्येक इंस्टीट्यूट से पांच स्टुडेंट्स निशुल्क भाग ले सकेंगे हालांकि प्रोफेशनल्स के लिए पांच सौ रुपए शुल्क रखा गया है। अपनी प्रविष्टियां नाम, पते, कॉन्टेक्ट नंबर एवं संगठन के साथ bootcamp@technonjr.org पर भेजी जा सकती हैं।