वधु को लेकर उदयपुर पहुंचे लक्ष्यराजसिंह मेवाड़
उदयपुर। मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराजसिंह वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद अपनी नववधू पटनागढ़ उड़ीसा की राजकुमारी निवृत्ति कुमारी के साथ गुरुवार को उदयपुर लौट आए। विशेष चार्टर विमान से आए नवदंपती का यहां डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया। लाल जोड़े में घूंघट निकाले निवृत्ति कुमारी के स्वागत के लिए कई लोग मौजूद थे।
लक्ष्यराज अपनी दुल्हन के साथ जहां तक लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे, वहां तक पैदल चलकर गए तथा सबका अभिवादन स्वीकार किया। बाद में रॉल्स रॉयल कार से वे होटल लीला के लिए रवाना हो गए। उनके पीछे कारों का लम्बा काफिला था। अपरान्ह बाद नववधू के गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ और उन्हें सिटी पैलेस स्थित जनाना महल ले जाया गया।
शादी की गोठ आज, राज्यपाल लेंगी भाग
लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की शादी की गोठ शनिवार को शिकारबाड़ी होटल में आयोजित होगी। इसमें राज्यपाल माग्र्ररेट आल्वा भी शिरकत करेंगी। उनके सरकारी विमान से शुक्रवार शाम 6.30 बजे राजकीय वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगी। वें इसके बाद कार द्वारा 7.10 बजे शिकारबाडी़ पहुंचकर विवाह समारोह में शिरकत करेंगी। वें रात्रि 8.20 बजे राजकीय वायुयान से जयपुर प्रस्थान कर जायेंगी। रिसेप्शन में मशहूर गायक कैलाश खैर, प्रसन्न ज्योति व अन्य लोक कलाकार अपनी स्वर लहरियां बिखरेंगे। इस गोठ के लिए शहर के चुनिंदा व प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया गया है।
28 जनवरी को खास रिसेप्शन होगा, जिसमें बॉलीवुड, खेल जगत, उद्योगपति तथा राजनेता शामिल होंगे। यह रिसेप्शन पिछोला झील के बीच जगमंदिर में होगा। इसमें देश-विदेश के खास मेहमान शामिल होंगे। उनके मनोरंजन के लिए खास महफिल का भी आयोजन रखा गया है। गौरतलब है कि लक्ष्यराजसिंह पूर्व राजघराने के अरविन्दसिंह मेवाड़ के इकलौते पुत्र हैं, जिनकी शादी गत 21 जनवरी को पटनागढ़ की इकलौती राजकुमारी से संपन्न हुआ था। विवाह समारोह में यहां से दो चार्टर विमानों के जरिए अस्सी बारातियों को उदयपुर से बालांगीर ले जाया गया था।
51 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत
लालसिंह झाला मित्र मण्डल एवं लालसिंह झाला फैन्स क्लब के शुभचिन्तकों, जनप्रतिनिधियों तथा खेलप्रेमियो ने नवदंपती का भावभीना स्वागत किया। लक्ष्यराजसिंह एवं निवृत्ति कुमारी के एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकलते ही देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, जिला प्रमुख मधु मेहता, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, गोगुन्दा उपप्रधान अभिमन्युसिंह झाला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया बाद में लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने सपत्नीक शुभचिन्तकों का एक-एक कर अभिवादन स्वीकार किया। शुभचिन्तको ने पुष्पहार पहनाकर तथा पुष्पवर्षा करते हुए एकलिंगनाथ के जयकारे के साथ स्वागत किया। बाद में देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अगुवाई में लक्ष्यराजसिंह मेवाड को सपत्नीक 51 किलो की माला पहनाकर भावभीना स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में पुलिस बैण्ड की मधुर लहरियो के साथ ही मेवाड के आदिवासी वाद्ययंत्रों तथा थाली मांदल की गूंज पर शुभचिन्तकों ने नाचते गाते स्वागत किया।