वाहन चालक परेशान
फतहनगर. पालिका क्षेत्र में बिजली विभाग के खंभे कई स्थानों पर बेतुके खड़े कर रखे हैं जिनसे आम आदमी परेशान हैं। ऐसा ही एक खंभा चंगेड़ी जाने वाले मार्ग पर लगा है जो कि नाली से आगे पांच फीट सडक़ पर है।
पहले ही यह गली संकड़ी है तथा दिनभर आवागमन की दृष्टि से यह मार्ग व्यस्त रहता है। इस पर इस खंभे के सडक़ पर होने से एवं ठीक इसके आगे विकट मोड़ के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी होती है। भारी एवं लम्बे वाहन तो इस मार्ग से निकल ही नहीं पाते जबकि फतहनगर से चंगेड़ी एवं अन्य गांवों को जाने का यह मुख्य मार्ग भी है।
इतना ही नहीं इसी मार्ग से राजस्थान सरकार की ग्रामीण बस परिवहन सेवाएं उदयपुर तक के लिए संचालित की जा रही है। ग्रामीण बसों को निकालने में भी बस चालकों को पसीने आ जाते हैं। क्षेत्रवासी जगदीशचन्द्र शर्मा ने बताया कि विकट मोड़ एवं बीच राह खंभा होने से कई बार लोगों की जान पर बन आती है। इस खंभे को यदि हटा कर लाइन को इससे आगे लगे खंभे पर डाल दिया जावे तो काफी समस्या हल हो सकती है।