माता की जोत पहुंचेगी भक्तों के द्वार
फतहनगर. जोगणिया माता की हुण्डी यात्रा को लेकर योजना तय हो गई है। हुण्डी यात्रा को लेकर रविवार को जोगणिया माता मंदिर प्रांगण में एक बैठक भी हुई जिसमें महन्त वैष्णवदास त्यागी व फौजी बाबा के सानिध्य में व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श एवं जिम्मेदारियां सौंपी गई।
लक्षकुण्डी कोटी होमात्मक 1008 कुण्डात्मक महायज्ञ की यज्ञशाला की जिम्मेदारी चुन्नीलाल धाकड़, घीसालाल धाकड़, शांतिलाल धाकड़, शंभूलाल, प्यारचंद को सौंपी गई। बैठक में बताया गया कि यात्रा 9 फरवरी को जोगणिया माता से रवाना होगी जिसमें शामिल रथ में माता की छवि एवं उसकी जोत होगी। यात्रा का पहला ठहराव फतहनगर में होगा। क्षेत्र में नौ दिन की यात्रा के बाद रथ पुन: माता के दरबार में पहुंचेगा तथा वहां से यह मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जाएगा। यह यात्रा 36 दिनों की होगी। यात्रा समापन के बाद महायज्ञ होगा। यात्रा के प्रमुख सेवादारों के रूप में फतहनगर के सम्पतलाल डगवाल,कपासन के शंकरलाल माली एवं किरकी चौकी के जगदीशचन्द्र डांगी को मनोनीत किया गया है। फतहनगर में यात्रा की अग्रिम योजना को लेकर मंगलवार को सम्पत डगवाल के आवास पर शाम 5 बजे बैठक आहूत की गई है।