सेमेस्टर पूर्ण होने से पहले ही मिले जॉब ऑफर लैटर
उदयपुर। पेसिफिक यूनिवर्सिटी में मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में एक औपचारिक समारोह के दौरान 442 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर लैटर प्रदान किए गए। विश्वविद्यालय के विभिन्न डिग्री कोर्सेज मैनेजमेन्ट, इन्जीनियरिंग व पॉलिटेक्नीक डिप्लोमा के विद्यार्थियों को उनके कोर्स के अन्तिम चरण पूरा करने से पहले ही उन्हें प्लेसमेन्ट का अवसर दिया गया है।
पेसिफिक युनिवर्सिटी के प्लेसमेन्ट हेड रविन्द्र बांगड़ ने बताया कि देश की नामी 52 कम्पनियों की तरफ से विद्यार्थियों को जॉब ऑफर्स दिये गये हैं। अधिकांश छात्रों का 2.40-4.20 लाख के सेलेरी पैकेज के लिए चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी देश की 110 गणमान्य कम्पनियों ने विश्वविद्यालय के लगभग 475 विद्यार्थियों को विभिन्न पदों के लिए चयनित किया था तथा उच्चतम सैलेरी पैकेज 5.75 लाख रहा था। देश के रोजगार प्रदान करने वाले सभी ख्यातनाम कम्पनियाँ पेसिफिक यूनिवर्सिटी को एक प्लेसमेन्ट डेस्टीनेशन के रूप में दिखती है और अपनी कार्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति पेसिफिक यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से करने में प्राथमिकता देती है। इसके परिणामस्वरूप पेसिफिक यूनिवर्सिटी के 400 से अधिक छात्रों को उनके फाईनल सेमेस्टर में आने से पहले ही नियुक्ति प्रस्ताव मिल गये हैं। प्री-फाईनल सेमेस्टर में नियुक्ति प्रस्ताव प्राप्त करने वाले 442 छात्रों को आज एक सादे समारोह में ये नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
पेसिफिक समूह के सचिव राहुल अग्रवाल इस अवसर पर कहा कि यह पेसिफिक यूनिवर्सिटी की गुणवत्ता का ही परिणाम है कि कोर टेक्नीकल ब्रान्चेज के लिए जहां देश भर में प्लेसमेन्ट एक समस्या बनता जा रहा हैं वहीं पेसिफिक में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को प्री-प्लेसमेन्ट मिल गये हैं। यूनिवर्सिटी की प्लेसमेन्ट की भावी योजना की जानकारी देते हुए राहुल अग्रवाल ने बताया कि फरवरी में 70 से अधिक कम्पनियों की प्लेसमेन्ट ड्राईव सूचीबद्ध हैं और पेसिफिक युनिवर्सिटी के एम.बी.ए., बी.टेक., बी.फार्मा, एम.फार्मा, एम.सी.ए. और पॉलिटेक्नीक के ऐसे सभी छात्र नौकरियाँ प्राप्त कर लेंगे जो केम्पस प्लेसमेन्ट के इच्छुक हैं।
पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी छात्रों के प्लेसमेन्ट के बाद नियमित रूप से आने वाली कम्पनियों के लिए आशार्थियों को जुटाने के लिए पेसिफिक यूनिवर्सिटी संभाग स्तर पर खुले प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन करेगा। वर्तमान में आर्थिक मन्दी के दौर में विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि अपने आप में एक मील का पत्थर साबित हुई है। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को उनके कोर्स पूरा होने से पहले ही उन्हें जॉब ऑफर्स दिलवा दिए हैं। संस्था कोर्स के आरंभ से ही कौटिल्य नीति का अनुसरण करते हुए अपने विद्यार्थियों को भावी स्पर्द्धा के लिए तैयार करती है। कानपुर, गुड़गांव, जयपुर, मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, बड़ोदा, इलाहाबाद, पुने, बैंगलोर आदि। ऑटोमोबाइल, आई.टी. सेक्टर, इलेक्ट्रिकल एप्लाइन्सेज, एफ.एम.सी.जी., रीयल एस्टेट, इलेक्ट्रानिक गेजेट्स, एज्युकेशन, मेन्युफेक्चरिंग इण्डस्ट्री आदि औद्योगिक क्षेत्रों में एमबीए के 85, इलेक्ट्रीकल के 72, मेकेनिकल के 80, सिविल के 55, इलेक्ट्रोनिक्स में 40, कम्प्यूटर साईन्स के 70 तथा आईटी में 50 का चयन हुआ।