फतहनगर. कस्बे के नया बाजार में एक दुकान का छज्जा भरभरा कर नीचे आ गिरा। संयोगवश इसमें जन हानि टल गई। देवीलाल चांदमल की दुकान के आगे के छज्जे के कुछ पत्थर नीचे गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान पर खड़े दो जने इससे डर कर दूर सडक़ पर पहुंच गए। उनके दूर हटते ही छज्जा नीचे आ गिरा। इससे जनहानि टल गई। दुकान पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है लेकिन मंगलवार को ग्राहकी कम थी जिससे दुकान पर इक्काप दुक्काइ ग्राहक ही आ रहे थे। टिन शेड के कारण भी बचाव हो गया। इससे छज्जा अचानक नीचे नहीं आया लेकिन छज्जे के नीचे गिरने से पास की दुकान का छज्जा भी लटक गया है। ऐसे मे कभी भी हादसा हो सकता है। बाजार में कई दुकानों के छज्जे पुराने एवं जर्जर हो चुके हैं जिनके गिरने की संभानाएं हैं। लोगों का कहना है कि बाजार में ऐसी दुकानों का सर्वे करवाया जाकर उनकी मरम्मत के लिए दुकान मालिकों को पाबन्द किया जावे। पिछले दिनों एक स्थानक के गिरने एवं उसमें दो जनों की दबकर मौत के मामले को अभी नगरवासी भूला भी नहीं पाए हैं।