ढाई सौ किलो नकली घी जब्त, कारोबारी गिरफ्तार
उदयपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने डेयरी मालिक को गिरफ्तार कर उसके यहां से ढाई सौ किलो नकली घी बरामद किया। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी तथा खाद्य अपमिश्रमण अधिनियम की धारा 272 के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में डेयरी मालिक ने पिछले सात माह से नकली घी का कारोबार किए जाने की जानकारी दी।
प्रतापनगर थाना पुलिस को गुरुवार तडक़े नकली घी के बारे में जानकारी मिली थी। इस पर कानपुर स्थित मातेश्वरी दूध डेयरी पर छापा मारा गया। वहां मिले नकली घी को जब्त कर पुलिस ने डेयरी मालिक लालसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह सोयाबीन तेल, डालडा घी व सुगंधित वस्तु मिलाकर घी बनाता था जिसे असली बताकर बाजार में सप्लाई कर रहा था।