उदयपुर। अम्बामाता मंदिर के पीछे स्थित चारभुजा मंदिर में श्रीमदभागवत कथा का आरंभ गुरुवार से हुआ। इससे पूर्व भागवत यात्रा निकाली गई जिसमें खासी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
मंदिर में व्यासपीठ से पं. स्कंन्दकुमार पण्ड्या ने कथा का आगाज किया। सात दिनी संगीतमय भागवत के पहले दिन उन्होंने भागवत महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मानसिक शांति के लिए सत्संग की जरूरत है। जगत में शरीर से अधिक मन के रोगी हैं।