70 प्रतिशत बिजली खपत को रोकती है एलईडी लाईट्स
उदयपुर। भुवाणा-प्रतापनगर बाईपास पर एसएनजी लाइट्स एण्ड फिक्चर्स कंपनी द्वारा उत्पादित लुमेर एलईडी लाइट्स शोरूम का आज नगर निगम महापौर रजनी डांगी व उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डांगी ने कहा कि वर्तमान में बिजली खपत को रोकना अवश्यंभावी हो गया है ऐसे में एलईडी लाईट्स के प्रचलन को बढ़ाया जाना चाहिये। पारस सिंघवी ने कहा कि एलईडी लाईट्स को जीवन का हिस्सा बनाकर इसके लाभ को प्रचारित किया जाना चाहिये।
कंपनी के प्रमोटर नलिन गुप्ता ने बताया कि जर्मनी से आयातित बल्बों का कंपनी द्वारा उत्पादित एलईडी उत्पादों में उपयोग किया जाता है ताकि जनता को बिजली खपत में 70 प्रतिशत तक की बचत मिल सकें। कंपनी इस बात को प्रभावी रूप से जनता के समक्ष ले जाएगी कि एलईडी लाईट्स सिर्फ उच्च वर्गो तक ही सीमित नहीं रह गयी है वरन् यह अब आम लोगों की पहुंच में आ चुकी है। एलईडी लाईट््स सीएफएल से भी अब कम कीमत में उपलब्ध होगी।
कंपनी के अन्य प्रमोटर दीपक अग्रवाल ने बताया कि शोरूम में उपलब्ध 3 से 28 वॉट की सफेद व रंगीन एलईडी लाईट्स तथा 10 से 100 वॉट तक की एलईडी हेलोजन का उपयोग शोरूम,घरों, गार्डन,फेक्ट्री, स्ट्रीट,फार्म हाऊस,इन्टीरियर डेकोरेशन में किया जाता है। कंपनी का यही प्रयास रहेगा कि सस्ती एवं उच्च गुणवत्ता युक्त लूमेर एलईडी को घर-घर तक पहुंचा कर उनके बिजली के बिल को 70 प्रतिशत तक कम किया जाए। एलईडी का उपयोग अब घरों में बिना पीओपी के भी किया जा सकता है।