उदयपुर। द यूनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कैमल एन्जल जॉय फन-फेयर का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने खूब उत्साह से भाग लेकर प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि नगर निगम वित समिति की अध्यक्ष कविता मोदी थीं। विद्यालय के निदेषक संदीप सिंघटवाड़िया ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
निदेशक मोनिका सिंघटवाड़िया ने बताया कि आयोजन के दौरान मानों स्कूली परियां स्कूल प्रांगण में उतर आई थीं। एन्जल का मतलब लड़कियों से है जो पृथ्वी की उन्नति के लिए सदा आगे बढ़ती रहती है। बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ बासंती बयार में खूब मस्तियां की। बालिकाओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम नागालैण्ड नृत्य, मराठी, राजस्थानी, कश्मींरी नृत्य प्रस्तुत देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर लगाई गई स्टॉल्स पर नानाविध व्यंजनों छोले भटूरे, दही पापड़ी, पानी पूरी, चाउमिन, इडली-डोसा, का भी आनंद लिया। इसके अलावा विभिन्न तरह के खेल डर के आगे जीत, हंसो और फंसो, ताकत अपनाओ, खोज खजाना, फोटोग्राफी, जोकर गेम आदि भी खेले गए। इस दौरान खोले गए लकी ड्रॉ में बच्चों को लैपटॉप, मोबाइल, टेबलेट तथा सान्त्वना पुरस्कार दिए गए। आगंतुकों को विद्यालय की प्रधानाचार्य स्वप्ना मुखर्जी ने धन्यवाद दिया।