उदयपुर। गुरुवार का दिन भी शहर में प्रदर्शन, धरना, सदबुद्धि यज्ञ के नाम ही रहा। तेजाब पीडि़ता शालू जैन का अनशन दूसरे दिन भी जारी रही वहीं डाककर्मियों ने सदबुद्धि यज्ञ किया। संविदा नर्सिंगकर्मियों ने हड़ताल रखी वहीं एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने एमसीआई के विरोध में कॉलेज में प्रदर्शन किया। एमबी हॉस्पिटल के लैब टेक्नीशियनों ने भी हड़ताल जारी रखी।
दो दिन से शहरवासी धरने, प्रदर्शन को झेल रहे हैं। कभी यातायात जाम तो कभी लम्बे रास्तेे से होकर जाना पड़ता है। कलक्ट्रेट पर तेजाब पीडि़ता शालू जैन ने तम्बू तानकर आमरण अनशन जारी रखा। उसकी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे वहीं डाककर्मियों ने हड़ताल के दूसरे दिन सदबुद्धि यज्ञ किया। इस हड़ताल के कारण शादी-विवाह के सीजन में कार्ड समय पर न पहुंच पाना तकलीफदायक साबित हो रहा है।
रोडवेजकर्मियों ने निजी वाहनों का संचालन बस स्टैं ड से करने के विरोध में धरना देकर प्रदर्शन किया तो एमबी हॉस्पिटल के लैब टेक्नीशियन पांच माह से तनख्वाह नहीं मिलने की समस्या से पीडि़त होकर आज हड़ताल पर उतर गए। इनका कहना था कि पांच माह से वेतन तक नहीं मिला है। एमबीबीएस कोर्स की अवधि बढ़ाने के विरोध में छात्र दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। इन्होंने कक्षाओं का बहिष्कार किया। इनका मानना है कि पहले ही कोर्स की अवधि साढे़ पांच साल है। दो साल बढ़ाने से विद्यार्थियों का समय बर्बाद होगा।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संविदा नर्सिंगकर्मी बुधवार को दो घंटे की टोकन हड़ताल के बाद आज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर गए। सीधी भर्ती में बोनस अंकों के प्रावधान के चलते भर्ती प्रक्रिया में देरी को लेकर इनमें आक्रोश है। निजी कंपनी सीक्योर मीटर्स के कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।