100 से अधिक शोध पत्रों का होगा वाचन
उदयपुर। अंग्रेजी भाषा के सम्प्रेषण पर विविध पहलुओं पर आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 24 फरवरी को होगा। माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में देश भर से 100 विषय-विशेषज्ञ शोध पत्रों का वाचन करेंगे।
संगोष्ठी निदेशक डॉ. मुक्ता शर्मा ने बताया कि आज के दौर में भाषा का विस्तार तो खूब हो रहा है किन्तु भाषा की शुद्घता ज्यादा प्रभावित हो रही है, इसलिए आज के संदर्भ में ऐसे विषयों की प्रासंगिकता और भी बढ जाती है। उन्होंने बताया कि विभिन्न तकनीकी सत्रों में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में देशभर के विभिन्न प्रान्तों के विद्वान रचनाकार भाषा सम्प्रेषण पर चिन्तन और मनन करेंगे। संगोष्ठी के दूसरे दिन 25 फरवरी को भाषा सम्प्रे षण के प्रायोगिक पहलुओं पर कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा।