जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन
उदयपुर। विप्र फाउंडेशन के बैनर तले परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज ने आज राज्य के जनजाति मंत्री नंदलाल मीणा के कथित विवादास्पद बयान के विरोध में जिला कलक्टर के नाम मुख्ययमंत्री को ज्ञापन देकर उनसे माफी मांगने की बात कही।
ज्ञापन में कहा गया कि मीणा ने बयान में कहा कि ‘वैश्ये, ब्राह्मण जाति की वजह से मीणा जाति के लोग राजा से रंक हो गये’ अत्यंत द्वेषतापूर्ण एवं मंत्री पद की गरिमा के विपरीत है। गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी से विप्र फाउण्डेशन के समस्त पदाधिकारियों एवं भगवान श्री परशुराम सर्व ब्रह्म समाज में रोष एवं आक्रोश है। समाज हमेशा सभी के उत्थान एवं विकास के लिये मार्ग प्रशस्त करता रहा है।
किसी भी समाज के लिये अथवा उसके पिछडे़पन के लिये कोई अन्य समाज कैसे जिम्मेदार हो सकता है, ब्राह्मणों ने जिस उंचाई को छुआ है इसके पीछे सामाजिक संस्कारों की महती भूमिका है, आज यदि मीणा लोग राजा से रंक हुए है तो उसके पीछे उनकी स्वयं की सामाजिक व्यवस्थाएं एवं संस्कार जिम्मेदार है न कि कोई समाज। ऐसे बयान से सामाजिक सौहार्द का ताना बाना खराब हुआ है, तथा कुटिलतापूर्ण बयान से ब्राह्मण समाज का हृदय जार-जार हुआ है, बिखराव के भाषण में हमारा सामाजिक वातावरण खराब होने की ही संभावना बढेगी। इस अवसर पर समाज के मदनलाल शर्मा, नटवरलाल शर्मा, हरिश आर्य, किशन त्रिवेदी,. लक्ष्मीकांत जोशी, प्रेमशंकर बोहरा, हेमन्त त्रिवेदी, जगदीश जोशी, नाथुलाल नंदवाना, सत्यनारायण पालीवाल सहित विभिन्न ब्राह्मण समाज संगठन के कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे।