उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय की संगठक इकाई गृह विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। मुख्य अतिथि डीएसडब्यून प्रो. वाई. सी. भट्ट ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तीकरण में गृह विज्ञान के स्वंय सेवको की महत्वपूर्ण भूमिका है।
महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. आरती सांखला ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. धृति सोलंकी ने महिला साक्षरता मे स्वयंसेवकों के योगदान पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय को राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा गोदावत ने विशेष शिविर की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में नूतन कटारा ने धन्यवाद दिया।