उदयपुर। अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (उमरड़ा) के 9 प्रोजेक्ट्स को विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2013-14 के लिए अनुदान स्वीकृति मिली हैं।
तकनीकी प्रभारी प्रकाश बेहरानी के अनुसार राजस्थान राज्य के चयनित कुल 141 प्रोजेक्ट्स में अरावली के 9 प्राजेक्ट्स का चयन हुआ जो संस्थान के लिए एक उपलब्धि हैं। इन चयनित प्राजेक्ट्स में से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के 4, इलेक्ट्रॉपनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन ईंजीनियरिंग विभाग के 3 व कम्प्युटर साईंन्स विभाग के 2 प्रोजेक्ट्स हैं। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सलाहकार कमेटी में संस्था के फेकल्टी मेम्बर्स हेमन्त धाभाई, संगीता शर्मा, आनन्द जैन, शैलेन्द्र भटनागर एवं आशीष बोहरा के नाम हैं जिनके नेतृत्वक में विद्यार्थियों द्वारा यह प्रोजेक्ट्स पूर्ण होंगे। इनमें मुख्य रूप से एटीएम विथ आईरिस स्केनिंग जिस पर मानव की आँखों की स्केनिंग से ही एटीएम अनलॉक होगा ताकि सभी को एटीएम कार्ड्स की जरूरत ना रहें। स्मार्ट शॉपिंग फॉर मेगा मॉल्स प्राजेक्ट जिसमें उपभोक्ता रेडियो ट्रासमिशन के माध्यम से ट्रॉरी पर ही प्रोडेक्ट के बारकॉड स्केन कर सकेगा ताकि कैश काउण्टर पर लगनी वाली लाइन से निजात मिल सके। ऊर्जा संरक्षण के इस दौर में सोलर पॉवर सिंचाई प्रोजेक्ट भी अहम हैं जिसमें सॉर ऊर्जा द्वारा स्वचालित सिस्टम के माध्यम से सिंचाई की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त ई-कॉम्प लर्निंग प्राजेक्ट है जिसमें छात्र घर बैठे कम्प्यूटर व मोबाइल पर सभी विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रदत्त ज्ञान को सिख सकते हैं। साथ ही कई अन्य उपयोगी प्राजेक्ट्स भी चयनीत हुए हैं। संस्थान के समुह निदेशक हेमन्त धाभाई व निदेशक डॉ. अशोक जैन ने फैकल्टी मेम्बर्स व विद्यार्थियों का धन्यवाद व बधाई दी।