समर्थन में उतरे माकपा नेता, कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
उदयपुर। तेजाब कांड की पीडि़ता शालू जैन का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को उसके समर्थन में माकपा व उससे जुड़े संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद मा•पा नेताओं ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया, जिसमें शालू की मांग पूरी करने मांग की गई है।
इधर शालू का कहना है कि राज्य सरकार ने घटना के बाद उसे राजस्थान आवासन मंडल की ओर से आवास तथा मुआवजे की घोषणा की थी, जो वारदात के पांच साल पूरे होने के बाद भी पूरी नहीं हुई। इसके अलावा वारदात करने वाले उसे आए दिन धमकाते रहते हैं जिनके खिलाफ कई बार पुलिस को शिकायत दी लेकिन फिर भी वे खुले में घूम रहे हैं।
उलझे ‘आप’ व माकपा कार्यकर्ता
शालू के आमरण अनशन को लेकर उनसे बात करने आए एडीएम सिटी मोहम्महद यासीन खान पठान तथा माकपा पार्षद राजेश सिंघवी के बीच कल कहासुनी हुई थी। वहीं आज माकपा पार्षद की ‘आप’ कार्यकर्ताओं के साथ बहस हो गई। एडीएम सिटी शालू को समझाने के लिए आए थे, उस समय पार्षद सिंघवी भी शालू के पास उसकी मांगों के समर्थन में बैठे हुए थे। धरना स्थल पर ही पठान व सिंघवी में जम•र बहस हो गई। पठान के उनके धरना देकर बैठे जाने पर सवाल करने पर सिंघवी उखड़ गए तथा उनसे कहा कि इसके लिए उन्हें किसी से स्वीकृति लेने की आवश्यकता नहीं है। बहस लंबी खींचने लगी तो पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया।