युवक की हत्या के बाद प्रतापनगर क्षेत्र में तनाव
उदयपुर। शहर के प्रतानगर पुलिस थाने से महज कुछ कदम दूर प्रतापनगर सब्जी मण्डी में नकाबपोश के गोली मारने से घायल युवक के दम तोड़ते ही मंगलवार को मृतक के परिजनों वं क्षेत्रवासियों ने मामले का खुलासा करने की मांग को लेकर प्रतापनगर में शव के साथ प्रदर्शन किया और रास्ता जाम किया।
अपराधी की अभी तक पहचान नहीं होने से परिजन व क्षेत्र के लोगों ने प्रतापनगर थाने के बाहर जमकर गुबार निकाला तथा हाइवे जाम कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर वे माने। इस दौरान करीब दो घंटे तक उदयपुर चित्तौडग़ढ़ मार्ग जाम रहा और इस मार्ग पर वाहनों की रेलमपेल बढ़ते देख उन्हें नाथद्वारा मार्ग की तरफ से डायवर्ट किया।
पुलिस का कहना है कि हमलावर ने सब्जी विक्रेता राहुल (25) पुत्र रामलाल तेली नजदीक से साइलेंसर वाले पिस्टल से गोली मारी, जिससे किसी को वारदात व अपराधी के बारे में पता नहीं चला। फल विक्रेता ओम जब खुले पैसे लेने गया तो उसने राहुल की कनपटी से खून निकलते देखा। उसने एक नकाबपोश को जाते देखा, जो ऑटो से वहां से रफूचक्कर हो गया। राहुल को तुरंत समीपवर्ती निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर कर दिया था लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया।
राहुल की मौत का पता चलते ही प्रतापनगर क्षेत्र में लोग एकत्रित होने लगे तथा बाजार बंद करा दिया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष• लखमन राय राठौड़, डिप्टी गोवर्धनलाल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को बताया कि इस मामले में एक अपचारी को डिटेन किया गया है, जिसने अपने साथी के माध्यम से इस वारदात को अंजाम दिलाया। पुलिस अधिकारियों ने मृत• परिजनों को बताया कि जल्द ही मुख्यि आरोपी उनकी गिरफ्त में होगा। बताया गया कि फायरिंग में राहुल के सिर में गोली जा धंसी थी। जिसे निकालने के बाद उसे अहमदाबाद रेफर कर दिया था। उसके दम तोडऩे के बाद शव यहां एमबी अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
घर का इकलौता चिराग था
हादसे में मृत राहुल घर का इकलौता चिराग था। जिसका विवाह नौ माह पहले ही हुआ था। वह अपनी मां सीताबाई के साथ अलग से ठेला लगाकर सब्जी बेचता था। मां सीता को जब अपने बेटे की मौत का पता चला तो क्रंदन मच गया। महिलाएं उसे ढांढस बंधा रही थी लेकिन उसके आंसू नहीं थम रहे थे।