उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से मई में होने वाले तृतीय सामूहिक निकाह के सफल आयोजन के लिए आज कपासन की दरगाह शहंशाह मेवाड़ दीवानशाह सरकार सोसायटी के सदस्यों की अगुवाई में दीवानशाह की मजार पर फल पेश कर दुआएं मांगी गई।
सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि तृतीय सामूहिक निकाह की तैयारियां प्रारम्भ की जा चुकी है। दरगाह पर इसके पोस्टर का विमोचन किया गया और कामयाबी की दुआ मांगी गई। इस बार 21 जोड़ों से अधिक के निकाह होने की उम्मीद है। फिजूलखर्ची बचा कर दुल्हनों के लिए रोजगार के लिए धनराशि उपलब्ध करवायी जा सकती है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि अधिक से अधिक इस तरह के सम्मेलन में भाग लेकर गरीब लड़कियों की मदद हेतु आगे आएं।
सोसायटी की समन्वयक (महिला) फराह शेख ने बताया कि इस बार विशेष रूप से दुन्हनों के लिए तीन माह के लिए विशेष प्रकार की सिलाई,कुकिंग, बेसिक कम्प्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण के बाद सभी दुन्हनों के लिए स्वरोजगार हेतु निशुल्क सिलाई मशीन उपलब्ध करवायी जाएगी। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद इब्राहिम, मुस्लिम मुसाफिर खाना ,जाकिर घाटीवाला, हाजी मोहम्मद शफी, हाजी इकबाल मलिक, हाजी मोहम्मद हनीफ, फराह शेख, शाहिन शेख, साजिद हुसैन, मोहम्मद रफीक सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।