उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुबह बेड़वास में मेगा हाउसिंग योजना में कहा कि सरकार प्रदेश की जनता के लिए 24 घंटे, 365 दिन समर्पित भाव से तैयार हैं। राजस्थान में पहली बार 200 में से 163 सीटें किसी को मिली है। ऐसे में सरकार का दायित्व है कि वह जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरें वहीं दोपहर बाद महाप्रज्ञ विहार से निकलते समय तेजाब पीडि़ता शालू जैन को दो मिनट भी नहीं देना हर किसी को अखर गया।
वहां मौजूद न सिर्फ अधिकारियों बल्कि हर आमजन को अखरा कि मुख्यिमंत्री दो मिनट शालू जैन को आश्वासन देकर उसका अनशन तुड़वा सकती थीं। उल्लेखनीय है कि शालू छह दिन से आमरण अनशन पर कलक्ट्रेट के सामने बैठी थीं। अनशन तोड़ने से पहले शालू की मांग थी कि उसे मुख्यसमंत्री से मिलवा दिया जाए। इस पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया था। यहां से मुख्यमंत्री के उपेक्षा कर निकल जाने से आक्रोशित शालू ने कहा कि एेसी मुख्यमंत्री किस काम की जो जनता की नहीं हो सकी। दो मिनट बात करना तक उन्हें गवाना नहीं। मैं तो अनशन करुंगी और वापस बैठूंगी। वहां से वापस लौटकर वह अनशन स्थल पर बैठ गई। इससे पूर्व तेजाब पीडि़तों के लिए बनी समिति के नई दिल्ली से जयंत त्रिपाठी सहित तीन सदस्य यहां पहुंचे और शालू से बातचीत की।
66 साल की बीमारी एक दिन में ठीक नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद 66 वर्षों में प्रदेश में अधिकांश समय एक ही दल ने राज किया है, उसके बावजूद प्रदेश विकास को मुंह ताकता रहा। उनकी पिछली सरकार ने बीमारू का टेग हटाकर प्रदेश को विकास में ऊंचाइयां दिलवायी थी। लेकिन पिछले पांच सालों में प्रदेश फिर पिछडेपन के गड्ढे में चला गया। जिसे वापस विकास की पटरी पर लाने में समय लगेगा। उनके हाथ में जादू का डंडा तो नहीं है, जो वे 66 साल की बीमारी एक दिन में ठीक कर दें।
श्रेष्ठ संभाग का होगा चयन
मुख्यमंत्री ने कहा कि भरतपुर संभाग में आयोजित ’सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम की सफलता के बाद यह अभिनव प्रयोग दूसरे संभागों में भी किया जायेगा। अधिकारी अपने-अपने संभागों में अभी से तैयारी शुरू करें, ताकि जब सरकार उनके संभाग में पहुंचे तो लोगों की कम से कम समस्याएं सामने आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बाद सभी संभागों के कामकाज का आंकलन कर श्रेष्ठ संभाग का चयन होगा।
योजनाओं में गड़बडी़ रोकेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को भ्रमित किया जा रहा है कि उनकी सरकार पिछली सरकार की योजनाओं को बंद करेगी। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि उनकी सरकार ऐसी किसी भी योजना को बंद नहीं करेगी, जो जनता के लिए लाभकारी है। हां इन योजनाओं में जो गडबडियां हो रही हंै, उनकी सरकार उन्हें जरूर रोकेगी। क्योंकि सरकारी योजनाओं का जिनको लाभ मिलना चाहिए उनको नहीं मिल रहा और जिनको लाभ नहीं मिलना चाहिए, उनको मिल रहा है। जो लोग गरीबों की योजनाओं का पिछले दरवाजे से लाभ उठा रहे हैं, वही लोग हल्ला कर रहे हैं कि सरकार पिछली सरकार की योजनाओं को बंद करेगी, जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि गेहूं की जो योजना है उसमें भी सरकार की यही मंशा है कि वाजिब व्यक्ति को ही इसका लाभ मिले। इस योजना से गरीब का ही पेट भरे, न कि दूसरों का।
करेंगी उदयपुर में सरप्राइज विजिट
मुख्यमंत्री ने कहा कि उदयपुर शहर को सुन्दर रखने में अगर किसी का हाथ है, तो वह यहां की जनता है, जिसे स्वच्छता पसंद है। उन्होंने कहा कि वे किसी दिन अकस्मात ही उदयपुर आयेंगी और यहां की साफ-सफाई देखेंगी, ताकि पता चल सके कि उदयपुर हमेशा सुन्दर रहता है या सरकार के आने पर ही। पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह योजना बहुत अच्छी है, जिसका श्रीगणेश मुख्यमंत्री जी शिवरात्रि के पवित्र अवसर पर कर रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को मंच के माध्यम से साफ कहा कि इस योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले।