उदयपुर। भारत में ब्रांडेड ज्वैलरी सेगमेंट के अग्रणी कंपनी तनिष्क की उदयपुर में सरदारपुरा स्थित होटल गोल्डल ट्यूलिप में तीन दिवसीय प्रदर्शनी कम सेल 28 फरवरी से 2 मार्च तक लगाई जाएगी।
भारत में ब्रांडिड ज्वैलरी सेगमेंट के अग्रणी और एथिकल ज्वैलरी मेकर होने के नाते तनिष्क अपने ग्राहकों को अलग-अलग शहरों और जगहों में तनिष्क ज्वैलरी की विभिन्न रेंज और वैरायटी का बेमिसाल अनुभव का तोहफा देना चाहता है।
प्रदर्शनी में गोल्ड और डायमण्ड की बहुत ही विशाल रेंज डिसप्ले की जाएगी। तनिष्क के उत्पाद मात्र 3,000 रू. से शुरू होते हैं। विभिन्न प्रकार के अलग-अलग कलेक्शन के आभूषण, 18 कैरट में जड़ाऊ डायमण्ड से लेकर डायमण्ड के कीमती आभूषण तथा वेडिगं ज्वैलरी तक के सभी आभूषण इस प्रदर्शनी में शामिल किए गए हैं। इस प्रदर्शनी में नियम व शर्तों के साथ सोने के आभूषण के बनवाने पर 10 प्रतिशत की छूट, सभी डायमण्ड उत्पादों पर 15 प्रतिशत की छूट तथा 2 लाख से अधिक के डायमंड डायमण्ड उत्पादों की खरीद पर 20 प्रतिशत छूट भी दी जाएगी। शानदार कुंदन व पोल्की ज्वैलरी जिसमें कुछ ऐतिहासिक फिल्म जोधा-अकबर में इस्तेमाल होने का गौरव हासिल कर चुकी है, भी इस प्रदर्शनी में डीसप्ले की गई है।
तनिष्क, भारत का एकमात्र नेशनल ज्वेलर है जो 8000 से भी अधिक पारंपरिक, पश्चिमी, और फ्यूजन लुक्स में गोल्ड और जेम-सेट ज्वैलरी 22 और 18 कैरट गोल्ड में पेश करता है। तनिष्क की रिटेल चेन 90 शहरों में 160 शोरूम शामिल है जिससे तनिष्क भारत का सबसे पहला ज्वेलर बन गया है, जिसके सबसे अधिक रिटेल शोरूम हैं।