कुछ स्कूल दूर रहे इस बंद से
उदयपुर। आरटीई विधेयक तथा फी नियंत्रण विधेयक की कथित विसंगतियों को दूर करने एवं निजी विद्यालयों राज्य सरकार के कथित कुठाराघात कम करने को लेकर निजी विद्यालय संचालकों ने शुक्रवार को स्कूल बंद रखे। परीक्षाएं यथावत चलीं। परीक्षा वाले स्कूंलों को बंद से अलग रखा गया। हालांकि मिशनरीज स्कूल इससे दूर रहे। ये सभी स्कूल यथावत चले।
राजस्थान एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स के आह्वान पर प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के इस बंद के तहत संभाग भर के विद्यालयों को शामिल किया गया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेश श्रीमाली ने बताया कि सभी संचालक कलक्ट्रेट पर एकत्र हुए और देहलीगेट का चक्कर लगाकर वापस कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।