उदयपुर। भीलो का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में सागवाडा डूंगरपुर निवासी 60 वर्षीय चिमनलाल जैन और ऑस्टियोआर्थराइटिस से पीडि़त मानशंकर शर्मा का घुटना प्रत्यारोपण किया गया।
संस्थान के डॉ. डी. पी. अग्रवाल ने बताया कि डॉ. विपिन बक्षी की टीम ने इस पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण कार्य को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में इस तरह के पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण ऑंपरेशन में मरीज से मात्र तीस हजार रुपए लिए जाते हैं जबकि इसका वास्तविक खर्चा 70 हजार रूपए आता है। सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए प्रत्येक मरीज पर ऐसे ऑंपरेशन पर आने वाला 40 हजार रुपए पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रशासन की तरफ से वहन किए जाते हैं। इस तरह के घुटना प्रत्यारोपण में मरीज को दुनिया की सर्वोतम जॉनसन एण्ड जॉनसन कम्पनी का घुटना लगाया जाता है।