उदयपुर। सरकार आई लेकिन चोरों ने उनको भी नहीं छोड़ा। भाजपा राज में उदयपुर के पटेल सर्किल स्थित पार्टी कार्यालय में चोरों ने धावा बोला। यहां रहने वाला चौकीदार अपने पिता के निधन के बाद से गांव गया हुआ था।
जानकारी के अनुसार पार्टी कार्यालय में कार्यालय के काम निपटाने, सुरक्षा व अन्यक कामों के लिए खेरोदा निवासी खेमशंकर चौबीसा को रखा हुआ है। गत 22 फरवरी को उसके पिता का निधन हो गया था। तब से वह गांव गया हुआ था। उन्होंकने कार्यालय के ताला लगाकर चाबी पार्टी पदाधिकारियों को सौंप दी थी। मंगलवार को गिर्वा मंडल के पदाधिकारी ने खेमशंकर को फोन किया कि ताले टूटे पडे़ हैं। इस पर खेमशंकर गांव से आया और देखा तो उनके कमरे के ताले टूटे पड़े हैं। सारा सामान अस्तप व्यवस्त है। कमरे से करीब सोने का 12 तोला वजनी हार, चेन, रकड़ी, चूडि़यां, मंगलसूत्र, चांदी के पायजेब, कंदौरा आदि गायब हैं। अलमारी में से 20 हजार रुपए की नकदी भी गायब है। सूरजपोल थानाधिकारी बोराजसिंह भाटी, डिप्टी गोवर्धनलाल आदि मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।
मौके को देखने पर लगा कि चोरों ने इत्मीसनान से बारीकी से कमरे की तलाशी ली। एक एक डिब्बे को खोलकर देखा। कुछ नहीं मिलने पर उन्हें बिखेर दिया। बताया गया कि एक नोट एक वोट के तहत एकत्र पार्टी फण्ड के कलश भी चोरों ने नहीं छोडे़। इनसे करीब दस हजार रुपए की नकदी गायब हुई बताते हैं।