पिटाई के बाद पुलिस के हवाले किया
उदयपुर। सूरजपोल थाना क्षेत्र के सर्वऋतुविलास में शुकवार को महिला के गले से चेन लूटकर भाग रहे बदमाश को धानमंडी क्षेत्र में लोगों ने दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई की तथा बाद में पुलिस के हवाले कर दिया जबकि उसका लुटेरा साथी भागने में सफल रहा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सर्वऋतु विलास निवासी रजनी पत्नी भावेश गंगावत अपनी मां विद्या जैन के साथ पैदल जा रही थी कि इसी दौरान सामने से बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक आए। उनमें से पीछे बैठे युवक ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर करीब दो तोला सोने की चेन छीन ली और सूरजपोल की ओर फरार हो गए। महिला के चिल्लामने पर वहां से गुजर रहे वहीं के निवासी आदर्श मेहता ने उनका पीछा किया। विभिन्न गलियों से होते हुए लुटेरे दोनों युवक नाड़ाखाड़ा पहुंचे तो उनकी बाइक स्लिप हो गई और दोनों गिर पड़े। दोनों को चोटें आई। इसी बीच पीछा करते हुए आदर्श भी वहां आ गया और चोर चोर चिल्लाोकर एक लुटेरे को लोगों की सहायता से पकड़ लिया। पता चलने पर कि पकड़ में आया युवक महिला से सोने की चेन छीनकर भागा है तो उसकी जमकर धुनाई की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने लुटेरे युवक को हिरासत में ले लिया। थाने ले जाकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम बड़ी होली निवासी हेमेन्द्ग उर्फ हेमू पुत्र मोतीलाल तेली बताया जबकि उसका साथी हिरणमगरी निवासी मनोज था। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए हेमेंद्ग को गिरफ्तार कर लिया। मामले में मनोज को नामजद कर लिया है जो महिला की चेन लेकर फरार हो गया।