द पैरालेटिक एसोसिएशन ऑफ फ्रांस राजस्थान के दौरे पर
उदयपुर। द पैरालेटिक एसोसिएशन ऑफ फ्रांस के निशक्तजनों के 17 सदस्यीय दल ने रविवार को सिटी पैलेस का भ्रमण किया। इससे पहले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं उनकी पत्नी निवृत्ति कुमारी सिंह से मुलाकात भी की।
फ्रांस सरकार ने अपने अभियान प्रोजेक्ट इंडिया 2014 के तहत गुडग़ांव स्थित निजी कंपनी बीबी वॉयज प्राइवेट लिमिटेड से इस भ्रमण का करार किया है। द पैरालेटिक एसोसिएशन ऑफ फ्रांस का दल रविवार को दिल्ली से उदयपुर पहुंचा तथा यहां से रउवा, साइना, गुडा, बैरा, घाणेराव होते हुए 17 मार्च को जोधपुर पहुंचेगा। दल के चार सदस्यों के लिए फ्रांस सरकार ने विशेष प्रकार की व्हीलचेयर प्रदान की है। दल राजस्थान के अंदरूनी गांवों में ग्राम कला एवं संस्कृति, परंपरा, लोगों की जीवनशैली, पहनावा आदि अनेक विषयों पर शोध करेगा। दल भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ होली का त्यौहार भी मनाएगा। दल के प्रमुख फ्रांस निवासी मेट स्पेनिल, लूरे पॉल, मिशलीन स्टार्क, लूबना हेरी आदि के साथ दल में स्वयंसेवी, चिकित्सक एवं नर्स भी शामिल हैं। यह दल 18 मार्च को जोधपुर से दिल्ली जाकर फ्रांस के लिए प्रस्थान करेगा।