लोढ़ा काम्प्लेक्स के सदस्यों व निदेशकों में ठनी, कार्रवाई नहीं होने तक बंद रहेगा कामकाज
उदयपुर। कलक्ट्रेट के ठीक दांयी ओर बने व्यावसायिक मेटेक्स इंटरनेशनल (लोढ़ा काम्ले क्स ) के निदेशकों एवं ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्यों के बीच ठन गई है। एसोसिएशन ने मंगलवार शाम भूपालपुरा थाने में निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दी वहीं उचित कार्रवाई होने तक काम्प्लेक्स में अश्चितकाल के लिए कामकाज बंद करने का निर्णय किया गया। इससे पहले मंगलवार सुबह पार्किंग को लेकर निदेशकों व एसोसिएशन सदस्यों के बीच कुछ विवाद भी हुआ।
एसोसिएशन के अध्य्क्ष भरत जोशी ने बताया कि सुबह एसोसिएशन के सदस्यप जब पार्किंग स्थल पर अपनी गाडि़या पार्क कर रहे थे तब काम्प्लेक्स के निदेशक महेन्द्र सिंह राठौड़, कैलाश चौधरी ने अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि ये मारपीट पर आमादा थे। एसोसिएशन के सदस्यों का आरोप है कि काम्ले कर क्सट में पार्किंग के स्थाशन पर निदेशक ऑफिस और दुकानें बना रहे हैं जो कि नियमानुसार गलत है। सदस्योंह ने एफआईआर में आरोप लगाया कि दो निदेशक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिनके खिलाफ थानों में प्रकरण भी लम्बित हैं। काम्प्लेक्स के पीछे पार्किंग वाले स्थाृन पर अवैध रूप से ऑफिस का निर्माण कराया जा रहा है। यहां स्थित अति प्राचीन राड़ाजी बावजी के मंदिर तक जाने के भी सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
एसोसिएशन के सचिव संजीव तलवार ने बताया कि काम्प्लेक्स के सभी ऑफिस व दुकानों से मेंटनेंस के रूप में प्रतिवर्गफीट राशि पहले निदेशक ले चुके हैं जो खुर्द बुर्द कर दी गई। सदस्यों द्वारा हिसाब मांगने पर भी नहीं दिया गया। शाम को काम्प्लेक्स में हुई मीटिंग में निदेशकों द्वारा सदस्यों को परेशान करने तथा कथित झूठे मुकदमे वापस नहीं लेने तक काम्प्लेक्स में अनिश्चितकाल तक कामकाज बंद रखने का निर्णय किया गया। उनका कहना है कि आज के बंद से करीब डेढ़ करोड़ रुपए का कामकाज प्रभावित हुआ।