लगा मेला, मटकियों की खरीद, ठाकुरजी को खेलाया फाग
उदयपुर। होली का त्योहार नजदीक है। अब त्यो हारों की श्रृंखला चल पड़ी है। आठ वार नौ त्योुहार की कहावत अब चरितार्थ होगी। बुधवार को आंवला एकादशी पर जहां आयड़ स्थित गंगू कुण्ड में दोदिनी मेला शुरू हुआ वहीं मंदिरों में ठाकुरजी को फाग खेलाया गया।
गंगू कुण्ड पर लगे मेले में आसपास के क्षेत्रों से खासी संख्या में महिलाएं पहुंची। यहां से मटकियां खरीदकर ले गईं जो होली पर शुभ मुहूर्त में परेण्डे पर रखी जाएंगी। गर्मी की यहां से शुरूआत मानी जाती है। इसी प्रकार एकादशी पर जगदीश मंदिर में बुधवार को ठाकुरजी को फागोत्सव के तहत भक्तों ने रसिया गान किया। ठाकुरजी को विशेष श्रृंगार धराया गया वहीं दर्शन कर ठाकुरजी को होली खेलाने के लिए खासे भक्ति जुटे।