उदयपुर। नेशनल हाकर्स फैडरेशन की स्ट्रीट वेन्डर एक्ट 2014 के सम्बन्ध में हुई बैठक में महासचिव ने उदयपुर के विभिन्न बाजारों के महिला/पुरूषों के साथ सम्पर्क कर उन्हें हाल ही में पास हुए पथ विक्रेता (आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम 2014 की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।
बैठक में झारखण्ड की अनिता दास ने महिला हॉकर्स को भी इस बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई। राजेश सिंघवी ने कहा कि इन कानून के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सरकार तथा स्थानीय निकाय नगर निगम की है।
एनएचएफ के राजस्थान कन्वीनर याकूब मोहम्मद ने बताया कि इस कानून में ठेला व्यवसायी/हाकर्स को सम्मान मिलने की साथ आजीविका सुरक्षा का प्रावधान भी है। बैठक में शक्तिमान घोष ने पत्रकारों को भी इस कानून की जानकारी दी तथा मुखर्जी चौक, फतहसागर, सुखाडिया सर्कल, पंचवटी के हाकर्स को भी कानून के बारे में जागरूक किया कि जल्दी ही नगर निगम द्वारा टाउन वेंडिंग समिति बनाकर हाकर्स का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।