उदयपुर। सराड़ा थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़न्त में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। भैरूलाल (35) पुत्र मोतीलाल ओड़ निवासी सराड़ा अपने भाई भगवानलाल ओड़ के साथ शुक्रवार को उदयपुर से मजदूरी कर पुन: गांव की ओर आ रहा था।
रास्ते में केजड़ पुलिया के समीप सामने से आ रही एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इससे हीरालाल गंभीर घायल हो गया था। जिसे स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी मौत हो गई, वहीं भगवानलाल को गंभीरावस्था में एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।