उदयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के तहत 19 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रस्तुत करना आरंभ हो जाएगा। नामांकन 26 मार्च तक सुबह 11 बजे से मध्यान्ह 3 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा 27 मार्च को प्रात: 11 बजे से होगी जबकि नाम निर्देशन पत्र 29 मार्च को सांय 3 बजे तक वापस लिए जा सकेंगे तथा चुनाव चिह्नों का आवंटन इसी दिन 3 बजे बाद किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मतदान 17 अप्रैल को एवं मतगणना 16 मई को होगी।