उदयपुर। लोकसभा चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद अब तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। नामांकन के लिए भी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। भाजपा प्रत्यााशी अर्जुनलाल मीणा 24 मार्च को नामांकन पेश करेंगे वहीं चित्तौाड़गढ़ में कांग्रेस की डॉ. गिरिजा व्याोस शनिवार को नामांकन प्रस्तुत करेंगी।
भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा 24 मार्च सुबह 11 बजे सूरजपोल स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर पार्टीजनों के साथ एकत्रित होकर डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में जुलूस के रूप में देहलीगेट पहुंचेंगे जहां से कलक्ट्रेट पहुंच ठीक सवा बारह बजे लोकसभा भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन प्रस्तुत करेंगे।
चित्तौाड़गढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गिरिजा व्यास शनिवार को नामजदगी के परचे दाखिल करेंगी। डॉ. व्यास के नामांकन दाखिले हेतु लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभाओं क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 10 बजे स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचेंगे। कांग्रेस कार्यालय पर डॉ. व्यास संक्षिप्त उदबोधन देंगी। उसके पश्चात् डॉ. व्यास कार्यकर्ताओं के साथ पैदल जुलूस के रूप में रवाना होगी और जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र पेश करेंगी।