हिन्दुस्तान ज़िंक में जिम-फिटनेस सेन्टर
उदयपुर। हिंदुस्ताटन जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी ने कहा कि अपनी दिनचर्या की व्यस्तता से समय निकाल कर स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक व्यायाम बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ इज वेल्थ को प्राथमिकता देनी चाहिए।
वे शुक्रवार को जिंक पार्क स्थित हिंदुस्तांन जिंक द्वारा निर्मित अत्याकधुनिक जिम फिटनेस सेंटर के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने हिंदुस्तान जिंक द्वारा जिंक पार्क में बनाए गए जिम फिटनेस सेन्टर का विधिवत उदघाटन किया।
फिटनेस सेन्टर में ट्रेडमिल, फिटनस साईकिल, मल्टी परपज फिटनेस ट्रेनिंग मशीन आदि शामिल है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री अमिताभ गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, परियोजना नवीन सिंघल, हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक एवं कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। ज्ञातव्य रहे कि हिन्दुस्तान जिंक में महिला कर्मचारियों की संख्या भी काफी अधिक है तथा वो भी इस जिम-फिटनेस सेन्टर का भरपूर फायदा उठाएगी।