कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशीद्वय ने भरे परचे, आचार संहिता का जमकर उल्लंघन
उदयपुर। समर्थकों के हुजूम के साथ भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने सोमवार को अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। हालांकि निर्वाचन अधिकारी के कमरे से सौ मीटर के दायरे से दूर रहने वाले कार्यकर्ता भी सैकड़ों की संख्या में कलक्ट्रेट में घूमते नजर आए। नारेबाजी भी जमकर हुई। फिर जिला कलक्टर के प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देने के बाद सभी को हटाया गया।
नामांकन भरने से पहले भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने पहले सभा की और सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी ने मुहूर्त के मुताबिक सवा बारह बजे नामांकन पेश किया। उनके साथ शहर विधायक एवं प्रदेश के काबिना मंत्री गुलाबचंद कटारिया मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने टाउनहाल में एक रैली की थी जबकि सुबह बोहरा गणेश मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया के सान्निध्य में सभी भाजपा विधायक, शहर देहात जिला के जिलाध्यक्षों दिनेश भट्ट, सुन्दरलाल भाणावत, लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर, महापौर रजनी डांगी सहित कार्यकर्ता डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर विशाल जुलुस के रूप में सूरजपोल से बापू बाजार होते हुए देहलीगेट पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं को बैंक तिराहे पर सभा के लिए रुकने को कह चुनिन्दा कार्यकर्ताओं के साथ कलक्ट्रेट पहुंच निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया, एडवोकेट रोशनलाल जैन, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैंक तिराहे पर हुई सभा को कटारिया, लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर, शांतिलाल चपलोत, उदयपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा आदि ने सम्बोधित किया। भाजपा जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जॉनी रेंगमा ने भारतीय जनता पार्टी की देश में सरकार बने इस हेतु प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव जीतने हेतु कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा ने प्रत्येक कार्यकर्ता से पूरा समर्थन देने व चुनाव में विजयी प्राप्त करने के लिये समय का समर्पण देने का आग्रह किया।
दूसरी ओर, कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर सिंह मीणा के समर्थन में टॉउन हॉल में आमसभा हुई। वहां विभिन्न नेताओं के संबोधन के बाद मीणा अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे तथा सवा दो बजे नामांकन प्रस्तुत किया।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि सांसद मीणा ने पूर्व विधायक बसन्तीदेवी मीणा के साथ प्रातः बोहरा गणेशजी मन्दिर पर पूजा अर्चना कर टाउन हॉल स्थित नगर निगम प्रांगण में उदयपुर देहात कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में हुई जनसभा में भाग लेकर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के विश्वास पर खरा उतरने पर पार्टी ने उन पर जो दायित्व सोंपा है उसे पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे। साथ ही मीणा ने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि बूथ स्तर पर मजबूती से कार्य करते हुए पार्टी को विजयी दिलाने के प्रयास में आज से ही जुट जायें। सभा को देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह आदि ने सम्बोधित करते हुए देश की एकता, अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए कांग्रेस की मजबूती को आवश्यक बताते हुए राजस्थान की भाजपा सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को इतिहास का शर्मनाक कार्यकाल बताया।