मेवाड़ फेस्टिवल को लेकर तैयारी बैठक
उदयपुर। प्रसिद्घ मेवाड़ समारोह एवं गणगौर आयोजन को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न अधिकारियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में साफ-सफाई, भव्य सजावट सहित हॉर्स शो एवं नाव प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर चर्चा हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि देशी एवं विदेशी पर्यटकों की प्रतियोगिता के साथ मिस्टर मेवा$ड एवं मिसेस मेवाड़ का चयन भी किया जाए। गणगौर घाट के साथ साथ जगदीश मंदिर को भी सजाया जाए। उन्होंने पर्यटन विभाग से कहा कि दो से चार अप्रेल तक आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मेवाड़ की परम्परा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित हो। बैठक में इसके अलावा दो व तीन अप्रेल को उदियापोल, सूरजपोल, देहलीगेट, चेतक सर्कल एवं सुखाडि़या सर्कल पर रोशनी की जाएगी।
प्रारंभ में उपनिदेशक पर्यटन श्रीमती सुमिता सरोच ने मेवाड़ फेस्टिवल के आयोजन के लिए की गई तैयारियां एवं गत बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालना की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मो. यासीन पठान, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।